Cm Manhohar lal 2000 Crore Projects Start In Haryana|हरियाणा को CM मनोहर लाल ने नए साल का तोहफा दिया

2023-01-06 4

#CmManhoharLal #Haryana #2000CroreProjects
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के लोगों को नए साल का तोहफा दिया है। उन्होंने गुरुग्राम से वर्चुअल रूप से 1882 करोड़ रुपए की 167 परियोजनाएं शुरू कीं। उन्होंने कहा कि गांव और शहर के विकास के लिए ग्राम और नगर दर्शन पोर्टल बनाया गया है। इस सरकार में बिना सिफारिश और भेदभाव के काम किया जा रहा है।पहले कहा जाता था कि केंद्र सरकार 1 रुपए भेजती है तो 15 पैसे लोगों तक पहुंचते हैं, लेकिन आज के वक्त पूरा 1 रुपया आम जनता तक पहुंच रहा है।

Videos similaires